Best Collection of Hindi Latest Shayari Viral on Tiktok ,Vigo and Instagram
Here you guys find best collection of hindi latest shayari with images which are viral on tiktok , facebook , whatsapp , and helo social application , you can also find a lots of new coming shayari and quotes , 2020 best collection poetry also
Hindi Sad Shayari
अकेला खुद की खुदगर्जी से हु
और मुझे बेवफा मत कहना मेरे यार
आज मै तुझसे दूर , तेरी मर्जी से हु
******
Sad Shayari for Status
मै दर्द हूँ दवा ढूँढता हु
मै मौत हु वजह ढूँढता हु
करते ही न हो लोग इश्क जहा
मै वो जगह ढूँढता हु
******
मै गलत था
मै गलत हु
मै गलत रहूँगा
पता है क्यों
क्यों की तुमको लगता है
******
कमाल की किस्मत है
उस शख्स की
जिसने तुझे प्यार भी नहीं किया
और तुझे पा भी लिया
******
चली गई तू मुझे छोड़ कर अब कर भी क्या सकते है
ख्याल रखना है मुझे अपने माँ बाप का अभी मर भी कहा सकते है
******
हालातो ने छीन ली इस चेहरे की मुस्कान
वरना जहा बैठते थे रौनक ला लिया करते थे
******
बुराई के दौर में सुधरना जरुरी है
कुछ ख्वाब है मेरे जिनका मरना जरूरी है
******
उसने हमे नज़र अंदाज़ किया था
मैंने भी उसे नज़र आना ही बंद कर दिया था
******
बहुत भरोसा था तुम पर
वैसे था का मतलबी पता है ना
******
बहुत तंग करता था ना मै !! अब मै चुप रहता हु
अब बता मेरी ख़ामोशी तुझे कैसे लगती है !!!!!!
******
मतलबी तो हम थे
जो उन्हें क्या से क्या समझ बैठे
वो तो वक़्त बिता रहे थे
पर हम प्यार समझ बैठे
*****
टूटे हुए दिल को जोड़ कर
फिर तोडा तुमने
पहले भी कही के नही थे हम
अब फिर कही का ना छोड़ा तुमने
******