Sad Shayari in Hindi
” उसने आज़मा लिया है ज़माने को “
” वो फिर से मेरी खोज में है “
” यारो कोई उससे जाकर कह दो “
” उसके बगैर ये आशिक़ मौज में है ”
******
Heart Touching Shayari
” उसे किसी और से मुहबत्त थी “
” और ये बात मुझसे ज्यादा !!! उसे रुलाती थी “
******
” ये लोग जब हमें खोएंगे “
” यकीन करो बहुत रोयेंगे “
******
” उनकी जब मरजी होती है वो बात करते है “
” हमारा पागलपन तो देखिये जनाब “
” हम उनकी मरजी का इंतज़ार करते है ”
******
” सांसो की खुश्बू हो या चेहरे का नूर ”
” हमे तुमसे मोहबत्त है इसमें मेरा क्या कसूर “
******
” जब पुकारना हो मुझे मेरा नाम भूल जाता है “
” उसे कह दो यु मुस्कुरा कर न देखे मुझे “
” ये दिल पागल है धड़कना भूल जाता है “
******
” ज़रूरी नहीं की उसका दिल भर गया होगा “
” हो सकता है उसे कोई और मिल गया होगा “
” आओ करे दुनिया का बटवारा “
” तू मेरी बाकी सब तुम्हारा “
😔 Sad Shayari for Status 😔
” जिंदगी से यही गिला है “
” तू मुझे बहुत देर से मिला है ”