Top 10 Latest Sad Shayari , Love Shayari . Sad Text Msgs for whatsapp status .
अगर निभाने की चाहत
दोनों तरफ़ से हो ,,
तो कोई रिश्ता
कभी ख़त्म नहीं होता !!
******
ये जो मासूम लोग
होते है ना
वो गुस्से में भी
रोने लगते है !!
******
मुस्कुराने से शुरू और
रुलाने पर ख़त्म ,,
ये वो जुर्म है जिसे लोग
मोहबत्त कहते है
******
दिल की उम्मीदों का
हौसला तो देखो ,,
इंतज़ार उसका है
जिसको एहसास तक नहीं
******
मत मिलाया कर उन्हें ए खुदा
जिन्हे तू मिला नहीं सकता !!
******
नींद भी महबूबा बन गई है ,,
बेवफ़ा रात भर नहीं आती !!
******
हज़ारो चेहरे में एक
तुम दिल को अच्छे लगे ,,
वरना ना प्यार की कमी थी
न चाहत वालो की
*****
वो मेरे इलावा औरो से मिलने लगी है
फ़ोन के मैसेज डिलीट करने लगी है
वो मुझे प्यार से पागल बुलाती है
पर अब लगता है मुझे पागल समझने लगी है
******
वो इश्क़ नहीं कारोबार कर रहे थे
जब दूसरा बिजी होता था तभी हमसे बात कर रहे थे
******
अगर हिस्सा हु तेरा
तो महसूस कर तकलीफ मेरी !!
Read More :-
Bewafa Shayari
Dil Shayari
Dosti Shayari
Emotional Shayari
Rose Day Shayari
Sad Shayari
Two Lines Shayari