2020 Dard Bhari Hindi Shayari ! sad quotes for whatsapp status

Dard Bhari Shayari

Dard ek aisa ehsas hota hai jisme insaan ander ander hi toot jata hai , aur apna dukh bhi kisi ko batane layak nahi hota kyuki dil ka dard smjhna har kisi ke man ki baat nahi hoti hai .. Isliye apne dil ki baat aur apna dard batne ke liye shayari ek bahut hi acha vikalp hai.Is blog par apko har tarah ki hindi , sad shayari , emotional shayari aur sabhi tarah ki status shayari le sake hai aur use doosro tak share bhi kar sakte hai.




तुझपे अब मुझे भरोसा नहीं रहा 
तू भी अब पहले जैसा नहीं रहा 
मान लेते थे तेरी हर बात आँख मूँद कर 
पर अब क्या करू मेरे दिल को भी तुझपे भरोसा नहीं रहा 


******

www.mahistatus.com



औकात देख कर प्यार करने वालो को 
प्यार भी उनकी औकात जितना मिलता है 


******


अपनी  बेरुखी थोड़ी सी कम कर दो 
किसी रोज हम मर  जायेंगे  
 और आप समझोगे कि हम Offline है 


******


तुम हमारे हो  बस  हमारे 
इसे अब मोहबत्त समझो या कब्ज़ा
डाली जो तुमपे किसी ने नज़र तो दुनिया हिला देंगे


******
Hindi Shayari 
******

रो रो कर ढूँढा करोगे एक दिन
 मेरे जैसे तंग करने वाले को
चले जाएँगे किसी दिन
 खूबसूरत कफ़न का नसीब बनके


******


Sad Shayari quotes


कहा से लाऊ मै इतना शबर 
थोड़े से मिल क्यों नहीं जाते तुम


******


मै अक्सर हसा देता हु उदास लोगो को
क्यों कि मुझसे मेरे जैसे लोग देखे नहीं जाते


******


मै चाहता तो 
उसे मना लेता 
पर वो रूठी नही थी
वह तो बदल गयी थी

www.mahistatus.com

******


Bewafa shayari




मेरी फितरत में नही था तमाशा करना
बहुत कुछ जानते थे मगर ख़ामोश रहे


******


मै अपनी जिंदगी में हर किसी को अहमियत देता हूँ
क्यों कि जो अच्छे होंगे वो साथ देंगे और जो बुरे वो शबक देंगे


******


शौक नही है मुझे उदास होने का
बस तेरी याद आती है , और मै उदास हो जाता हूँ


******


जितना तुमने मुझे रुलाया है 
मै दुआ करूँगा कि उससे ज्यादा तुम्हे खुशी मिले

www.mahistatus.com

******


कि माना आज मेरी तुझसे कोई बात नहीं होती है
और तू पूछना कभी तेरे अपने से
वो जब भी मुझसे मिलते है
मेरी तेरे इलावा उनसे कोई बात नहीं होती है


******
Dosti Shayari




तकलीफ तब नहीं होती है
जब कोई आपसे बात नही करता 
तकलीफ तो तब होती है
जब वो किसी और से बात करता है


******


अब न करेंगे तुमसे कोई सवाल
माफ़ करना यार 
काफी हक़ जताने लगे थे तुम पर


******


इतने करीब थी वो 
मुझे लगा मेरी थी वो


******


जब आपकी बात किसी से कम होने लगे 
तो समझ लेना 
उसकी बात किसी और से 
जयादा होने लगी है


******

Read More : – Next 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *