Dard Bhari Shayari
तुझपे अब मुझे भरोसा नहीं रहा
तू भी अब पहले जैसा नहीं रहा
मान लेते थे तेरी हर बात आँख मूँद कर
पर अब क्या करू मेरे दिल को भी तुझपे भरोसा नहीं रहा
******
औकात देख कर प्यार करने वालो को
प्यार भी उनकी औकात जितना मिलता है
******
अपनी बेरुखी थोड़ी सी कम कर दो
किसी रोज हम मर जायेंगे
और आप समझोगे कि हम Offline है
******
तुम हमारे हो बस हमारे
इसे अब मोहबत्त समझो या कब्ज़ा
डाली जो तुमपे किसी ने नज़र तो दुनिया हिला देंगे
******
Hindi Shayari
******
रो रो कर ढूँढा करोगे एक दिन
मेरे जैसे तंग करने वाले को
चले जाएँगे किसी दिन
खूबसूरत कफ़न का नसीब बनके
******
Sad Shayari quotes
कहा से लाऊ मै इतना शबर
थोड़े से मिल क्यों नहीं जाते तुम
******
मै अक्सर हसा देता हु उदास लोगो को
क्यों कि मुझसे मेरे जैसे लोग देखे नहीं जाते
******
मै चाहता तो
उसे मना लेता
पर वो रूठी नही थी
वह तो बदल गयी थी
******
Bewafa shayari
मेरी फितरत में नही था तमाशा करना
बहुत कुछ जानते थे मगर ख़ामोश रहे
******
मै अपनी जिंदगी में हर किसी को अहमियत देता हूँ
क्यों कि जो अच्छे होंगे वो साथ देंगे और जो बुरे वो शबक देंगे
******
शौक नही है मुझे उदास होने का
बस तेरी याद आती है , और मै उदास हो जाता हूँ
******
जितना तुमने मुझे रुलाया है
मै दुआ करूँगा कि उससे ज्यादा तुम्हे खुशी मिले
******
कि माना आज मेरी तुझसे कोई बात नहीं होती है
और तू पूछना कभी तेरे अपने से
वो जब भी मुझसे मिलते है
मेरी तेरे इलावा उनसे कोई बात नहीं होती है
******
Dosti Shayari
तकलीफ तब नहीं होती है
जब कोई आपसे बात नही करता
तकलीफ तो तब होती है
जब वो किसी और से बात करता है
******
अब न करेंगे तुमसे कोई सवाल
माफ़ करना यार
काफी हक़ जताने लगे थे तुम पर
******
इतने करीब थी वो
मुझे लगा मेरी थी वो
******
जब आपकी बात किसी से कम होने लगे
तो समझ लेना
उसकी बात किसी और से
जयादा होने लगी है
******
Read More : – Next