Hindi Sad Shayari Lines for whatsapp status | Love Shayari
मेरी ज़िंदगी में कुछ यू है किरदार उनका
कभी हसाए कभी रुलाये प्यार उनका
लौट आने की उम्मीद न बराबर फिर भी
ऐसा दिन नहीं किया न हो इंतज़ार उनका
******
कि जाना तो एक बहाना था
हमे तो तुम्हे आजमाना था
कुछ महीने भी नहीं चल पाई तेरी मोहबत्त
तुझे तो कही और ठिकाना बनाना था
******
दुपट्टा सीने से निचे जा रहा है
ये बताना छोड़ रहा हु
इस पराये रिश्ते से बहुत तकलीफ होती है न तुम्हे
चलो आज से सारे हक़ बताना छोड़ रहा हु
******
दर्द भरी शायरी
इस मोहबत्त का पूरी उम्र मलाल रहेगा
तुमसे ही क्यों हुआ था हमेशा यही सवाल रहेगा
******
किसी और ने नहीं
मैंने खुद ही बनाया है
तमाशा अपनी ज़िन्दगी का ,
सबको अपनी कमजोरी ! बता कर
******
Sad Hindi Shayari
नहीं बदला सकता मैं खुद को औरो के हिसाब से
खुदा ने मुझे भी एक लिबास दिया है अपने हिसाब से
******
मानता हु तू दूर है मुझसे
पर है यही कहीं आस पास
तो क्या हुआ अभी एहसास नहीं
पर कभी तो होगी मुलाकात
******
बेहद हदे पर की थी हमने किसी के लिए
आज उसी ने हद में रहना सीखा दिया
******
वो जब जब नाराज होती है मुझसे
तो उसे मैं भूल जाऊ ये मेरे जेहन में आता है
फिर उसका फ़ोन आ जाता है
और मेरा ख्याल बदल जाता है
******
मोहबत्त छोड़ दी हमने मुबारकबाद तो दो
बहुत दिनों बाद आए है इस मयखाने में ! कोई शराब तो दो
******
Pain Shayari
अगर तुम्हे चाहना गुनाह है तो गुनेहगार है हम
बस एक तुझे छोड़ कर सबसे परहेजगार है हम
यु तो यकीन पूरा है मुझे मेरी मोहबत्त पर
बस तुझसे पूछना है तेरे दिल के मालिक है या किरायेदार है हम
******
टूटा हो दिल तो दुख होता
करके मोहबत्त किसी से ये दिल रोता है
दर्द का एहसास तो तब होता है
जब उसके दिल में कोई और होता है
******
उसे लगता है मै सोता बहुत हु
सच तो ये है कि मैं रोता बहुत हु
मेरी गवाही तो वो तकिया देगा
जिसे रात भर मैं भिगोता बहुत हु
******
Love shayari
नोच लिया मेरे अरमानो को खुश हो
काट दिए पर मुझ परिंदे के खुश हो
घाव मेरे सहलाने अब तुम मत आना
दर्द में हु अब मैं ये बताओ तुम खुश हो
******