Latest Love Shayari | Status Shayari | Sad Shayari 2020

     Love Shayari  Status , Sad Shayari 2020




दर्द भरी शायरी 



हम तो तुमसे दूर हुए थे अपनी
कमी का एहसास दिलाने के लिए
लेकिन तुमने तो मेरे बिना
जीना ही सीख लिया


******


कितना दर्द होता है न
जब हमारे हज़ार बार माफ़ करने पर भी कोई इंसान
वही गलती बार बार करे




Two Lines Shayari


******


किसी ने कहा अभी भी उसका इंतज़ार  है
लेकिन मुझे तो अभी  तक उसके जाने का भी यकीन नहीं हुआ।


*****


हर जुर्म पे उठती है
उंगलिया मेरी तरफ
क्या मेरे सिवा शहर में
मासूम है सारे ?




Emotional Shayari

******


अगर खो गए तो पछताओगे बहुत
हमे तो लौट आने की भी आदत नहीं




******
 अगर मैं गलत तो सही तू  भी नहीं
हारा मैं इश्क़ में तो जीता तू भी नहीं


******


किसी को क्या बताये कि कितने मजबूर है हम
चाहा था सिर्फ तुझे और तुझी से दूर है हम


******


तेरा चले जाना .
अगर तेरी मजबूरी है
तो रहने दे मेरी जान
मुहबत्त कौन सा जरुरी है

www.mahistatus.com





Download Image


******


जिसको आज मुझ में हज़ारो कमियां दिखती है
कभी वो भी कहा करती थी , जैसे भी हो मेरे हो


******


एक सच्ची बात बताऊ
बात करने के लिए
लोगो की कमी नहीं है मेरे पास
बस कमी सिर्फ इतनी है
कि बात तुझी से करनी है


******

हमारे बाद नहीं आएगा उन्हें 
चाहत का मज़ा 
वो लोगो से कहते फिरेंगे कि 
मुझे चाहो उसकी तरह 

www.mahistatus.con





******

Sad शायरी

Dil Shayari

Hindi Shayari


Breakup Shayari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *