2020 Sad Shayari , Love Shayari , Heart Broken Shayari ,
Here you can find all types of hindi shayari and sad quotes , love failure shayrai , dhoka shayari , cheating shayari & you can also share it on fb , facebook , whatsapp status and other social sites.
अगर किसी की जिंदगी से
चले जाने से उसकी जिंदगी
बेहतर हो जाये , तो चले जाना ही ठीक है
******
भुला देना बहुत मुश्किल है
सब कुछ याद रहता है
मोहबत्त करने वाला
इसीलिए बर्बाद रहता है
******
मैंने खुद से लड़ाईया की है उसे भुलाने के लिए
तमाम कोशिशे की है उसे रुलाने के लिए
पर उसे मुश्किल में देख कर मेरी आँखों में आंसू आया है
तू सोच मेरी जान तुमने कैसा हीरा गवाया है
******
हाथ जोड़ कर कहता हु
मार दो मुझे
जिन्दा रहा तो
तुझसे ही मोहबत्त करता रहूँगा
******
कि वो हम से बिछड़ कर गम में है , हमे ऐसा नहीं लगता
अब इस मतलबी ज़माने में , कोई अपना भी नहीं लगता
अब करे भी तो ऐसा क्या करे , जो दिल को सुकून आये हमारे
पहले वो अच्छे लगते थे , अब उनके बिना कुछ अच्छा नहीं लगता
******
तेरा वक़्त है न
मेरे बाद तेरी जिंदगी में कोई और आएगा
और तू अपने वक़्त को संभाल कर रखना
क्यों कि मेरा तो दौर आएगा
******
कितनी सफाई से झूठ बोला है तुमने
कितनी बेदर्दी से ख्वाब तोड़े है सारे
दिल के टुकड़े टुकड़े कर के चली गयी तुम
इससे अच्छा तो कभी होते ही ना हमारे
Bewafa Shayari
******
क्यों हर दिल का धड़कना जरूरी सा हो जाता है
क्यों इस इश्क़ को पाना फितूरी सा हो जाता है
और मैंने देखा है उसे जो कभी पत्थर दिल कहता था मुझको
आज भरी महफ़िल में हस्ते हस्ते रो जाता है बैठे बैठे खो जाता है
******
जब जी भर जाये तेरा तो बता देना
तुझे खुद ही छोड़ जाऊंगा मैं
लोग मुझे बेरहम बेकदर कुछ भी कहे
कोई बात नहीं !!!!
तुझे जो किसी ने बेवफा कहा सह न पाउँगा मैं
******
तेरा कभी इस गली तो कभी उस गली जाना था
और हाँ मुझे पता था
तेरा हर गली में एक दीवाना था
******
Read More :
Dard Bhari Shayari