हिंदी शायरी के माध्यम है टूटे हुए दिल की बात दुसरे दिल तक पहुंचाने का | आपको यहाँ हर तरह की शायरी का संग्रह मिल जाएगा और आप इन शायरी को सोशल मीडिया व्हाट्सप्प , FACEBOOK , स्टेटस , स्टोरी आदि पर शेयर भी कर सकते है।
हाथ पकड़ ले अब भी तेरा हो सकता हु मै
भीड़ बहुत है इस मेले में खो सकता हु मैं
और पीछे छूटे साथी मुझे याद आते है
वरना इस दौड़ में सबसे आगे हो सकता हु मैं
******
हसी आती है मुझे अपने ही हालात पर
सब छोड़ कर चले है मेरी अच्छी बुरी बात पर
******
दिन भर जूनून की तरह रहती है मुझ पर
फिर रात भर मेरी आँखों को फ़रियाद करती है
और जितना तुमने मुझे सवांरा नहीं था अपने इश्क़ में
उससे ज्यादा तेरी यादे मुझे बर्बाद करती है
******
तू रूठा रूठा रहता है
कोई तरकीब बता मनाने की
मैं ज़िंदगी गिरवी रख दूंगा
तू कीमत तो बता मुस्कुराने की
******
जितना कर सकते हो मुझे उतना
बदनाम करो
जाओ निकलो अपना काम करो
******
हिंदी दर्द भरी शायरी
शायद अब दूर हो जाना ही बेहतर है
उसकी ज़िंदगी में नामौजूदगी ही ठीक है
******
कोई छोड़ गया हमे अपना बना कर
कोई अपने लिए याद करता है
ये इंसान तो मतलबी है ही मगर वो
खुदा भी मुझपर गमो की बरसात करता है
******
आप क्यों रोयेंगे मेरी खातिर
फ़र्ज़ ये सारे इस गुलाम के है
दिन में सौ बार याद करता हु
पासवर्ड सारे तेरे नाम के है
******
वो न ही मिलते तो अच्छा होता
बेकार में मोहबत्त से नफरत हो गयी
******
2020 Top शायरी
अगर वो पूछ ले मुझसे
कि किस बात का ग़म है
तो फिर किस बात का ग़म है
अगर वो पूछ ले मुझसे
******
अरे!! Attitude तो हमारा भी खतरनाक है
उसने बात नहीं की
तो पलट के हमने देखा
******
जिस तरह आसमां के पंछी आसमां में उड़ते अचे लगते है
उसी तरह ये ज़मीन के बन्दे जमीन पर अच्छे लगते है
हमारे हाल की फ़िक्र तुम न करा करो
हम फ़क़ीर है फकीर के हाल में अच्छे लगते है
******
अग़र जो डुबो किसी शाम मयखाने में
तो सुबह आँखों में थोड़ा सुरूर होना चाहिए
एक हद तक ठीक है प्यार में रूठना मनाना
इश्क़ में तुम्हारा भी कोई गुरुर होना चाहिए
******
वो इस बात को जानती थी
कि मुझे बुरा जरूर लगेगा
पर उसके दिल में मुझे खोने का
कोई डर ही नहीं था
******
तू बता न मुझे अपने दिल का राज
ये बात बात पर लड़ाई क्यों होने लगी है
और ये तेरा फ़ोन बड़ा बिजी आने लगा है आज कल
तेरी कुछ ज्यादा ही अपने घर वालो से बात नहीं होने लगी है
******
जो कभी ज़ेहन तक में तस्लीम था
वो नज़रो तक से गिर गया है
वो बता रहा है हद में रहो
जो अपनी हद से गुजर गया है
******