2020 Best Sad Shayari with Images in Hindi
अच्छा तो नही लगता तुमसे
दूर होकर जीना ,
मगर मजबूर भी तो तुमने
ही किया है ना …
******
हम तो फूल की तरह
अपनी आदत से बेबस है
तोड़ने वाले को भी
खुशबू की सज़ा देते है
******
वो बिलकुल ठीक थी अपनी जगह
बस हम ही जरूरत से जयादा उम्मीद कर बैठे थे
******
दिल टूटने पर भी जो शख्स
आपसे शिकायत तक न कर सके
तो उकीन मानिये उस शख्स से
ज्यादा मोहबत्त आपको कोई नही कर सकता
******
अपनी एहमियत का अंदाज़ा
तो तभी हो जाता है
जब सेकेण्ड में जवाब देने वाले
घंटे लगाना शुरू कर देते है
******
कभी गौर तो कर तू अपनी गलतियों पर,
तेरे अपने फैसलों पर तेरी नजरे झुक जाएंगी
******
माना के हम बुरे है सो बुरा होता गया हमारे साथ
पर तुम तो कुछ अच्छा कर जाते मेरे साथ
******
तेरी मर्जी के खिलाफ तुझे
देखना भी गवारा नही
माना कि मै आवारा हूँ
पर इतना भी आवारा नही
******
तुमसे वास्ता न रहा तो क्या हुआ
आज भी Contact List में
कुछ पल ले लिए तुम्हारे नाम पर
उंगलिया थम सी जाती है
******
वक़्त ने कई जख्म भर दिए,
यादे भी अब कम खलती है
पर किताबो पे धुल जमने से
कहानियाँ कहा बदलती है
******