2020 Dard Bhari Hindi Shayari | Painfull Shayari | Broken Heart Shayari with quotes
जब किसी से सच्चा प्यार हो जाता है और जिसके साथ सच्चा प्यार हो वही शख्स अगर धोखा दे जाये तो इस दर्द भरे दिल की बात सुनने वाला कोई भी नहीं होता , लेकिन आप अपने दिल के दर्द को शायरी के माध्यम
से दूसरो तक पंहुचा सकते है। इस आर्टिकल में आपको हर तरह की दर्द भरी शायरी , पेनफुल हिंदी शायरी, टूटे हुए दिल के लिए शायरी मिल जाएगी
दर्द भरी शायरी
नहीं शिकायत रही अब मुझे
तेरी नज़र अंदाज़ी से
तू बाकियो को खुश रख
हम तन्हा ही अच्छे है
******
तुम्हे सब पता था कि
कितना प्यार करते है हम तुमसे
फिर भी तुम्हारा किसी और
का होना जरूरी है क्या
******
छोड़ दो ये बहाने
जो तुम करते हो
हमे भी अच्छे से है मालूम
मज़बूरिया तभी आती है
जब दिल भरते है
******
पूछेगा अगर खुदा तो
कहूंगा हाँ हुई थी मोहबत्त
मगर जिसके साथ हुई
मैं उसके काबिल ना था
******
मेरा गुस्सा दिखता है
मेरा शक दिखता है
मेरी लड़ाई दिखती है
काश मेरा प्यार भी दिख जाता
Nyc