2020 Top sad shayari quotes | best love sad shayari for whatsapp and facebook story

2020 Top sad shayari quotes | best love sad shayari for whatsapp and facebook story 


अगर आओ कभी मिलने मुझसे 

अपने खुले बाल रखना 
मैं तो अब किसी काम का नहीं 
तू खुद अपना ख्याल रखना 

******

रूठ लो जितना रूठना है 
मैं आखिरी साँस तक मनाऊंगा 
पर जिस दिन मै रूठ गया 
वापस कभी लौट कर न आऊंगा 
2020 Top sad shayari quotes | best love sad shayari for whatsapp and facebook story


******

कुछ पल की ख़ुशी आपके साथ में थी 
ऐसी कोई लकीर मेरे हाथ में थी 
दूर रह कर  याद करते है आपको 
शायद कोई खास बात हमारी मुलाकात में थी 

******

गलती हुई मुझसे कुछ 
मैं कुछ गलत सोच रहा था 
नफरत की इस दुनिया में 
मैं प्यार खोज रहा था 

******

दिल के ज़ज़्बातो की आवाज़ नहीं होती 
ये मोहबत्त किसी लफ्ज़ो की मोहताज़ नहीं होती 
लोग फूलो से इजहार करते है 
क्या बिना इन सब के मोहबत्त बेसुमार नहीं होती 

******

उसे कहना कि मुझे उसके बिना रहना नहीं आता 
बहुत कुछ है दिल में मगर कहना नहीं आता 

******

बद्लाव में थोड़े घाव भी ज़रूरी है 
इतनी धुप ठीक नहीं 
कुछ छाँव भी ज़रूरी है 
ज़िंदगी सीधी ठीक ठाक नहीं चलती 
ज़िंदगी में थोड़े उतर चढ़ाव भी ज़रूरी है 

******

मेरी मोहबत्त की बस इतनी सी कहानी है 
मेरी हर गलती गुनाह और उनकी हर गलती 
नादानी है 

******

हम तो हमेशा से तुम्हारे थे 
काश तुम भी हमारे होते 
2020 Top sad shayari quotes | best love sad shayari for whatsapp and facebook story


******

उम्र के झांसे में मत आया करो 
हर पल को मुस्कुरा के बिताया करो 
कोई वजह न मिले मुस्कुराने की 
हमे याद करके मुस्कराया करो 

******

ज़िंदा रहते हुए भी अगर आपको 
मौत का एहसास चाहिए 
तो जनाब आप सीधा 
मोहबत्त के पास जाइये  

2020 Top sad shayari quotes | best love sad shayari for whatsapp and facebook story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *