Sad Hindi Shayari | Sad love quotes | Dard Bhari Shayari | Latest Sad Shayari 2020
तुम पर भी यकीन है
और मौत पर भी ऐतबार है
देखते है पहले कौन मिलता है
हमे दोनों का इंतज़ार है
******
मतलब खत्म होते ही
हर इंसान के रंग बदलते देखा है मैंने
******
मुझे किसी के बदल जाने का गम नहीं
बस कोई था जिससे ये उम्मीद नहीं थी
******
हमने हर बार बदला है खुद को
सिर्फ उसकी ख़ातिर
और वो कहता है …. तुम पहले जैसे नहीं रहे
******
एक बात बताओ
दर्द प्यार करने से होता है
या याद करने से
******
आता नहीं था हमें इकरार करना
ना जाने कैसे सीख गए प्यार करना
रुकते ना थे दो पल कभी किसी के लिए
ना जाने ऐसे सीख गये !!! इंतज़ार करना
******
Block करके कौन सा तीर मार लिया तुमने
याद तो आज भी आती होगी ना
******
मिलता तो बहुत कुछ है इस ज़िंदगी में
बस हम गिनती उसी की करते है
जो हांसिल ना हो सका ….. !!!
******
एक आदत सी हो गई है
चोट खाने की ,
भीगे हुए पलकों संग
मुस्कुराने की ,
काश अंजाम वफ़ा का हम
पहले ही जानते ,
तो कोशिश ही नहीं करते
दिल लगाने की !!!!
******
आदत बना ली मैंने खुद को तकलीफ़ देने की
ताकि जब कोई अपना तकलीफ़ दे तो ज्यादा तकलीफ़ ना हो
******
इश्क़ तो तुमसे ही था
सदियों तलक तुमसे ही रहेगा
फर्क बस इतना है
पहले तेरी बातों में खोये रहते थे
अब तेरी यादों में डूबे रहते है
******
तोडना होता रिश्ता तो हम ना बताते
उम्मीद नहीं होती तो सपने ना सजाते
एतबार किया है हमने आपकी वफ़ाओ पे
भरोसा ना होता तो .. अपने दिल का हिस्सा न बनाते
******
नाराज़गी आप कभी वहां मत रखिये
जहाँ आपको बताना पड़े आप नाराज़ हो
******
मालूम था मालूम है
की कुछ भी नहीं हासिल होगा
लेकिन वो इश्क़ ही क्या
जिसमे खुद को तड़पाया ना जाये
******
कमाल की मोहबत्त थी
मुझसे उनको अचानक ही
शुरू हुई और बिना बताये ही
ख़त्म हो गई। . !!!
******
और पढ़े :
Emotional Shayari Two Lines Shayari Dosti Shayari
Bewafa Shayari Crying Shayari
Nice Post Online Marketing
Nice bahut hacchi hai
SEO