Two Line Sad Hindi Shayari | Love sms | Sad Quotes | Dil shayari 2020

Two Lines Sad Hindi Shayari 

दो शब्द ही बहुत होते है। अपने दिल की बात दुसरे  तक पहुंचाने में , इस पेज  आपको हर तरह की हिंदी दर्द भरी शायरी , रोमांटिक शायरी , और लव शायरी मिल जाएगी 


एक तुम थे जो मुझे बर्बाद करके फेर ली नज़रे 
एक मैं हु जो तेरी हर नज़र को याद करता हु 

www.mahistatus.com





******


बस इतना बता दो यार 
की तुम्हारा इंतज़ार करू  या नहीं 

www.mahistatus.com



******


कि सुना है वो मुझसे दूर जाकर 
बरसो बाद मुस्कुराएगी 
चल तू खुश रह 
मेरी तो देखी जाएगी 

www.mahistatus.com







******


मेरे ख्याल से अब हम तेरे ख्याल से भी गए 

www.mahistatus.com





******


मैंने उसकी तस्वीर को अब तक संभाल रखा है 
इश्क़ ने  आज तक मुझे ज़ंजीर में डाल रखा है 
उसके जाने का सच तो कब का  मान लिया है मैंने 
उसके वापस आने का भरम पाल रखा है 


******


सच कहा था किसी ने तन्हाई में जीना सीख लो 
मोहबत्त कितनी भी सच्ची हो छोड़ ही जाती है 


******


बात लगाव और एहसास की है 
वरना मैसेज  तो रोज कंपनी वाले भी भेजते है  


******


अब तुमसे तुम्हारा  ही प्यार पाने के लिए लड़े हम 
इससे अच्छा तो भीड़ में अकेले खड़े हम 


******


रुलाया मत कर ऐ ज़िन्दगी 
मुझे अब चुप करने वाला कोई  नहीं है 

www.mahistatus.com





******


मुझे पता था वापस तो अकेले आना था लेकिन फिर भी
ज़िन्दगी के चार कदम तेरे साथ चल के अच्छा लगा 


******


हमने उनसे पुछा के हमको भूला दिया कैसे 
वो चुटकिया बजा के बोले , ऐसे ऐसे , ऐसे 


******


मुबारक हो सबको ये समा  सुहाना 
मैं खुश हु मेरे आँसुओ पर मत जाना 


******

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *