Hindi Sad heart broken shayari , dard shayari , 2020 latest status shayari for whatsapp status
ये दुनिया के तमाम चेहरे तुम्हे
गुमराह कर देंगे
तुम बस मेरे दिल में रहो
यहाँ कोई आता जाता नही
******
काश !!!!!
एक रात की नींद ऐसी हो की फिर कभी सुबह न हो
******
सबर करो
या तो जीत जाओगे
या तो सीख जाओगे
******
काश !!!!
हमारा भी कोई होता जो कहता !!!
बहुत miss करते है तुमको
******
ज़रा संभल कर चलना ,
इस रंग बदलती दुनिया में ,
यहाँ पलको पर बिठाया जाता है ,
नजरो से गिराने के लिए …
******
यु ही नहीं होती जनाज़े में भीड़
हर शख्स अच्छा लगता है
मर जाने के बाद
******