हिंदी दर्द भरी शायरी
दिल टूटता है तो बहुत दर्द होता है , टूटे हुए दिल की जितने भी टुकड़े होते है उनके टूटने का दर्द तो कोई सच्चा आशिक ही समझ सकता है। आप सभी के लिए यहाँ पर ढेर सारी दर्द भरी शायरी , प्यार शायरी , धोखा शायरी , गुलज़ार की शायरी , आपको यहाँ मिल जाएगी।
अब मैंने कहना छोड़ दिया
की बात करो
जब मेरे रोने से तुम्हे फर्क नही पड़ता
तो मेरे होने या न होने से तुम्हे क्या फर्क पड़ेगा
******
फ़िकर भी नही है उसे
मै कुछ कर गया तो
किसी का क्या जाता है
अगर मै मर गया तो
Sad Heart toucing status
******
मै तुमसे हमेशा पुछा करता था
कोई प्रॉब्लम है क्या ???
पर मुझे बाद में पता चला
कि तुम्हारे लिए सबसे बड़ी प्राब्लम
तो मौ ही था
******
तुझे झूठ बोलना हमें ही सिखाया है
तेरी हार बात सच मान कर
******
खुद का दर्द
खुद से ज्यादा
कोई नहीं समझ सकता
******
होकर किसी और की
तू मुझे खुश रहने का ज्ञान न दे
तू अपने आशिक का ख्याल रख
हमारे उपर ध्यान न दे
******
जब मेरा दिल रोया था
तब तब वो आराम से सोया था
******
बुरे हम आज भी नही है
बस अब हम तुम्हे अच्छे नही लगते
******
Mast
Bahut aacha h bhai