Sad Love Shayari 2020 | Hindi Love shayari | sad quotes | for whatsapp status
मरके मिट्टी में मिलूँगा खाक हो जाऊंगा मै ,
फिर खिलूँगा शाख पर आबाद हो जाऊंगा मै ,
बार बार मै आऊंगा तेरी नज़र के सामने ,
और फिर एक रोज तेरी याद हो जाऊंगा मै ,
******
बहुत उदास है कोई तेरे चुप हो जाने से ,
हो सके तो बात कर किसी बहाने से ,
तू लाख खफा सही मगर ये तो देख ,
कोई टूट चूका है तेरे रूठ जाने से ,
******
हासिल करना तो बहुत दूर की बात है
अब तो तुझे देखने को भी दिल नहीं करता
******
बहुत खुशनसीब होते है वो लोग ,
जिनकी याददास्त कमजोर होती है ,
क्यों की बहुत बेचैन रहते ही वो लोग ,
जिन्हें हर एक बात याद रहती है ,
******
वो आयेगी नहीं
मगर मै फिर भी इंतज़ार करता हु
एक तरफा ही सही
मगर मै सच्चा प्यार करता हु
******