तेरा गम अगर मोहबत पर हावी न होता
तो खुदा की कसम तेरा आशिक शराबी न होता
आइना सामने आया तो
बुरा मान गए ,
बेवफा कह के बुलाया तो
बुरा मान गए, — (2)
बुरा मान गए ,
बेवफा कह के बुलाया तो
बुरा मान गए, — (2)
उनकी हर रात गुजरती थी
दिवाली की तरह
हमें एक दीप जलाया तो
बुरा मान गए , — (2)
आइना सामने आया तो
बुरा मान गए ,
बेवफा कह के बुलाया तो
बुरा मान गए, — (2)
बुरा मान गए ,
बेवफा कह के बुलाया तो
बुरा मान गए, — (2)
उनकी हर रात गुजरती थी
हमने एक जाम उठाया तो
बुरा मान गए, — (2)
बेवफा कह के बुलाया तो
बुरा मान गए, — (2)
बुरा मान गए, — (2)
मेरी रुस्वाइयो का उनको
कोई गम न हुआ
खुद पे इलज़ाम जो आया
तो बुरा मान गए
बेवफा कह के बुलाया तो
बुरा मान गए, — (2)
बुरा मान गए, — (2)
आइना सामने आया तो
बुरा मान गए ,
बेवफा कह के बुलाया तो
बुरा मान गए, — (2)
बुरा मान गए ,
बेवफा कह के बुलाया तो
बुरा मान गए, — (2)