Posted in

2025 की बेस्ट Sad Shayari | दिल तोड़ देने वाली हार्टब्रोकन शायरी | WhatsApp Status के लिए

2025 की बेस्ट Sad Shayari | दिल तोड़ देने वाली हार्टब्रोकन शायरी | WhatsApp Status के लिए
2025 की बेस्ट Sad Shayari | दिल तोड़ देने वाली हार्टब्रोकन शायरी | WhatsApp Status के लिए

2025 की बेस्ट Sad Shayari यहाँ पढ़ें 2025 की सबसे दर्दभरी और इमोशनल Sad Shayari — हार्टब्रोकन लोगों के लिए WhatsApp स्टेटस, Facebook Story और इंस्टाग्राम कैप्शन में इस्तेमाल करने लायक शायरियों का बेहतरीन कलेक्शन।

Top 2025 Sad Shayari Status

1.
जाओ अब खुश रहो …
तुम अपनी गलियों में,
क्योंकि अब छोड़ दिया
मैंने वो ज़िद और उम्मीद
जो सिर्फ तुम से थी।


2.
पता है सबसे ज़्यादा दर्द कब होता है?
जब आप उसका होने की ज़िद पकड़ लो
जो आपका होना ही नहीं चाहता।


3.
ज़रूरत से ज़्यादा वक़्त और इज़्ज़त देने पर,
लोग आपको फ़ालतू समझने लगते हैं।


4.
लोग कहते हैं जिसे हद से ज़्यादा चाहो,
वो प्यार की कद्र नहीं करता,
पर सच्चाई ये है —
जो प्यार की कद्र करता है,
उसे कोई चाहता ही नहीं।


5.
जहाँ से शुरू किया था सफ़र,
फिर से वहीं खड़े हो गए,
अजनबी थे पहले भी,
और आज भी अजनबी हो गए।


6.
बदला नहीं हूँ मैं, मेरी भी एक कहानी है,
बुरा बन गया हूँ मैं,
वो भी किसी अपने की मेहरबानी है।


Bonus 2025 Heart Touching Shayari

7.
अब किसी से कोई शिकायत नहीं,
क्योंकि अब किसी से कोई उम्मीद भी नहीं।


8.
दिल वो आइना है जो टूटकर भी
अपना अक्स नहीं भूलता।


9.
हम वो लम्हा हैं जो किसी की याद में नहीं रहते,
जो भुला दिए जाएं, वही हम हैं।


10.
वो तो कब का चला गया,
पर ये दिल अब भी वहीं अटका है।


11.
कभी किसी से इतना मत जुड़ो
कि उसके जाने के बाद तुम रह ही न पाओ।


12.
खामोशी को मत समझो कमज़ोरी,
वो दर्द की सबसे बड़ी आवाज़ होती है।


🎯 ये Shayari किसके लिए है?

  • टूटे हुए दिल वालों के लिए
  • Breakup से गुज़र रहे लोगों के लिए
  • Emotional Moments में Status लगाने वालों के लिए
  • Instagram/Facebook पर Real Feel Caption चाहिए तो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *