Posted in

2025 Best Sad Shayari | Broken Heart Shayari in Hindi

2025 Best Sad Shayari | Broken Heart Shayari in Hindi
2025 Best Sad Shayari | Broken Heart Shayari in Hindi

2025 Best Sad Shayari ❤️ टूटे दिल की आवाज़ – दिल को छू जाने वाली शायरी

2025 Best Sad Shayari जब दिल टूटता है तो सिर्फ एक अहसास रह जाता है — खामोशी में डूबी तन्हाई।
इस लेख में आपको मिलेंगी 2025 की सबसे भावुक, दर्दनाक और सच्चे प्यार में धोखा खाने वालों के लिए लिखी गई Sad Hindi Shayari। चाहे आपका दिल टूटा हो या आप किसी को याद कर रहे हों, यह शायरी ज़रूर आपके जज़्बात बयान करेगी।

दर्द भरी शायरी | Latest Sad Shayari in Hindi (2025)

1.
अच्छा तो नहीं लगता तुमसे
दूर होकर जीना,
मगर मजबूर भी तो
तुमने ही किया है ना…

2.
हम तो फूल की तरह
अपनी आदत से बेबस हैं,
तोड़ने वाले को भी
खुशबू की सज़ा देते हैं।

3.
वो बिलकुल ठीक थी अपनी जगह,
बस हम ही ज़रूरत से ज्यादा
उम्मीद कर बैठे थे।

4.
दिल टूटने पर भी जो शख्स
शिकायत तक न करे,
उससे ज़्यादा मोहब्बत
कोई और नहीं कर सकता।

5.
अपनी एहमियत का अंदाज़ा
तो तब होता है,
जब सेकेंड में जवाब देने वाले
अब घंटों लगाते हैं।

6.
कभी गौर कर तू अपनी गलतियों पर,
तेरे फैसले ही तुझे
शर्मिंदा कर देंगे।

7.
माना के हम बुरे हैं,
सो बुरा होता गया हमारे साथ,
पर तुम तो कुछ अच्छा कर जाते
हमारे साथ।

8.
तेरी मर्जी के खिलाफ
तुझे देखना भी गवारा नहीं,
माना कि मैं आवारा हूँ,
पर इतना भी नहीं।

9.
तुमसे वास्ता न रहा तो क्या हुआ,
आज भी Contact List में
तेरे नाम पर उंगलियाँ
थम सी जाती हैं।

10.
वक़्त ने जख्म भर दिए,
यादें भी अब कम खलती हैं,
पर किताबों पे धूल जमने से
कहानियां कहां बदलती हैं।


नई और अनोखी दर्द शायरी (2025 Exclusive)

11.
तू खुश रहे हमेशा बस यही दुआ है,
हम खुद को रुला कर
तेरी हँसी की वजह बनते हैं।

12.
वो जिसे जान कहती थी,
आज वही पूछती है — “कौन?”

13.
तेरे बाद किसी और को चाहा नहीं हमने,
क्योंकि टूटा हुआ खिलौना
किसी और को नहीं दिया जाता।

14.
हमने जिसको पलकों पर बिठाया था,
उसी ने हमें पैरों में गिरा दिया।

15.
अब किसी से शिकायत नहीं होती,
क्योंकि जब अपनी ही ना सुनें
तो गैरों की क्या उम्मीद?

16.
वो लोग जो कहते थे
हमेशा साथ देंगे,
आज वही हमें
अजनबी बनकर देख रहे हैं।

17.
हर रोज़ जीते हैं तेरी यादों में,
तेरे बिना भी तुझसे
मोहब्बत करते हैं।

18.
ज़िन्दगी भर का ग़म
कुछ इस तरह मिला,
मुस्कराने की आदत ही
छूट गई।

19.
रूठ जाने की अदा भी
कमाल की थी उसकी,
बिना कुछ कहे ही
सजा दे जाती थी।

20.
जिसे हमने सब समझा,
उसने ही हमें
कभी कुछ नहीं समझा।

One thought on “2025 Best Sad Shayari | Broken Heart Shayari in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *