Sad heart touching hindi shayari | 2020 best hindi shayari
अपनी ज़िंदगी में किसी इंसान को
अपनी आदत न बनाना
क्योकि जब वो बदलता है तो
उससे ज्यादा खुद पर गुस्सा आता है
मै कभी बुरा नहीं था
उसने मुझे बुरा कह दिया
फिर मैं बुरा बन गया
ताकि उन्हें कोई झूठा ना कह दे
बनाया था हमने जिसे प्यार के काबिल
वो इतने काबिल हो गए की हम उनके काबिल न रहे
जो देखे थे ख्वाब मैंने
वो धीरे धीरे खत्म हो रहे है
अब वो ही नहीं तो कैसे ख्वाब
सब अंदर ही अंदर दफन हो रहे है
मैंने हमेशा उसे एहमियत दी
जिसके पास मेरी कभी कोई एहमियत थी ही नहीं
गले में सरे ताबीज़ डाल के देखे पर
जो तेरे यादों को रोक सके
वो कही मिला ही नहीं
सितम हमारे सभी छांट लिया करो
सुनो ! नाराज मत हुआ करो बस डांट लिया करो
अब जब अलग हो ही रहे है , तो ज़िद मेरी भी है
माफ़ी की मांग मत रखना , यहाँ दिलदारी नहीं चलती
आंसू दोनों के हिसाब में बराबर आएंगे
तुम भूल गए क्या , मोहबत्त में उधारी नहीं चलती
वो जो शख्स मुस्कुरा रहा है
तुम नहीं जानते क्या छिपाये बैठा है
कभी नज़रे मिलाओ उससे तो मालूम होगा
कि इन आँखों में वो दरिया दबाये बैठा है
ये जुल्फ अगर खुल के बिखर जाये तो अच्छा है
मेरी ज़िन्दगी थोड़ी और सवर जाये तो अच्छा है
जिस तरह तुम्हारे साथ गुज़री है ये ज़िन्दगी
थोड़ी और गुजर जाये तो अच्छा है