Very Very sad heart touching sad shayari | Sad Love Status | sad images with hindi shayari
Sad Shayari
बड़ी अजीब थी मुलाकात हमारी
वो मतलब से मिलते थे
हमें मिलने से मतलब था
******
मुझे आज भी उम्मीद है कि
तुम लौट के आओगे एक दिन
चाहे वो दिन मेरी मौत का ही क्यों न हो
******
याद रहेगा ये दौर उम्र भर के लिए
कितना तरसे है ज़िंदगी में एक शख़्स के लिए
******
हमसे भुलाया नहीं जाता एक शख़्स का प्यार
लोग जिगर वाले है जो रोज नया महबूब बना लेते है
******
किस बात की सज़ा दे रहे हो
प्यार किया इसलिए या
तुमसे प्यार किया इसलिए
******
उसके लिए प्यार सिर्फ
एक खेल था वो जीत गए
और हम हार गए
******
तेरी आखों मे डूबने के लिऐ हम
जाम लेके बैठे है हम
हमने प्यार किया था उसे देख कर
पर वो कुछ और समझ कर प्यार करती थी