Dard Shayari
मैं उससे बात करने जा चूका था
मगर वो शख्स आगे जा चूका था
पढाई खत्म करके जब मैं लौटा
कोई अफ़सर उसे ले जा चूका था
******
अक्सर नींद आती बैठे बैठे
ग़मो का हिसाब लगा लेता हु
और कल होगा एक नया सवेरा
बस यही सोच कर खुद को हर
रोज सुला लेता हु
******
मोहबत्त में दगा करने वालो की सज़ा कहा है
महफ़िलो में दाद देने वाले न हो तो मज़ा कहा है
ये जो बात बात पे कहते हो भाड़ में जाओ
कोई बताएगा मुझे के ये जगह कहा है
******
Hindi Romantic Shayari
बहुत कुछ जान के जाना है तुमको
बड़ी मुश्किल से पहचाना है तुमको
मुझे जो तुम समझते हो गलत है
किसी दिन ये भी समझाना है तुमको
******
यकीन करने की मिटटी ज़हरीली हो गयी थी
उसमे भी मैं मोहबत्त के बाग़ लगा सकता था
किसी के मुस्कान के आगे बुझा लिया खुद को
वरना चाहता तो शहर में आग लगा सकता था
******
एक पलड़े में तू एक में बाकी सारे तोल दिए
मैंने गलती ये की कि मैंने सारे पत्ते खोल दिए
बात हुई थी आँखों से आँखों में रूहें मिलने की
तूने फिर भी राज़ रखे जब मैंने सारे बोल दिए
******
अब नहीं है कोई खतरे की बात
अब सबको सभी से खतरा है
******
कर सको तो मेरी चाहत का यकीन कर लेना
अब तुम्हे चीर के मै दिल दिखाने से रहा
******
मेरा इश्क औरो सा नही है
तन्हा रहूँगा पर तेरा ही रहूँगा
******
तूने रिश्ता तोडा है मजबूरी होगी मै मानता हु
मुझे तो निभाने दे मै तुझसे भला क्या मांगता हु
और दर्द में देख कर मुझे तू मुस्कुरा रही है
और मै कितना पागल हु
तू हस्ती रहे यही दुआ मांगता हु
******
कुछ नया पाने की आस में वो मत खो देना
जो सिर्फ और सिर्फ तुम्हारा है
******
आज हवाओ में कुछ अलग सी बात नजर आती है
पाना चाहता हु तुम्हे जिंदगी भर के लिए
पर क्या करू तुम्हारे बाप को मेरी जात नजर आती है
******
यु पुरखो की ज़मीन बेच कर न जाया करो
क्या पता कब शहर छोड़ना पड जाये
इसीलिए गावं में भी एक घर बनाया करो
******
सब कुछ बताया जाये तो अच्छा रहेगा
अब कुछ न छुपाया जाये तो अच्छा रहेगा
अदालत सजी है तेरे मोहल्ले में तो कोई गिला नही
गवाह मेरे मोहल्ले से भी बुलाये जाये तो अच्छा रहेगा
******
न जाने बुरा मै था या बुरा मेरा नसीब था
हर उस इंसान ने अपनी औकात दिखाई
जो मेरे दिल के करीब था
******
बहुत दूर हो लेकिन दिल के पास रहते है
आँखों से तो दूर हो मगर दिल के पास रहते है
बस इतनी सी बात बता दो ,
क्या मेरे बिना तुम भी उदास रहते हो