Sad Love Shayari | Love Status Shayari for Status
मैं मतलबी नहीं हु यार
बस अब उससे बात करने का मन नहीं करता
******
मेरी पीठ पीछे वो अपने आशिक़ से मिल रहा है
उसकी बेवफ़ाई से रोशन है घर मेरा
और वो समझता है अँधेरा है
मुझे कुछ दिख नहीं रहा है
******
फायदा बहुत गिरी हुई चीज़ है
लोग उठाते बहुत है
******
तेरी यादें भी
अजीब ज़ुलम करती है
सोता हु तो उठा देती है
और उठता हु तो
रुला देती है
******
सुना है दिल से याद करो
तो खुदा भी आ जाता है
हमने तो तुम्हे दिल में बसा रखा है
फिर भी अकेले है
******
अब एहसास होता है
तेरी ख़ुशी के लिए न जाने
कितनो का दिल दुखाया था
******
तेरे बाद हम जिसके भी होंगे
उस रिश्ते का नाम मोहबत्त नहीं
मज़बूरी होगी
******
बस इतना देना मेरे मालिक
की ज़मीन पर बैठूँ तो ,
लोग उसे मेरा बड़प्पन कहे
औकात नहीं
******
जब दर्द देते देते थक जाओ न
तो बता देना
कि मेरा कसूर क्या था
******
मंज़िल का नाराज होना भी
जायज था
हम भी तो अजनबी राहो से
दिल लगा बैठे थे
******
तुमसे इश्क़ हुआ इसमें मेरी क्या खता
तुम निकलोगे बेवफा मुझे क्या पता
******