Posted in

Hasna Sikhya Jisne Usne Rulya Diya – Best Hindi Sad Shayari Lyrics | दर्द भरी शायरी

पढ़िए दिल को छू जाने वाली शायरी “हसना सिखाया जिसने उसने रुला दिया”। यह Sad Shayari मोहब्बत, जुदाई और तन्हाई का दर्द बयां करती है। भावनाओं से भरी बेहतरीन हिंदी शायरी।

Sad Shayari Lyrics

हसना सिखाया जिसने
उसने रुला दिया,
मुझे फूलों पे चलना था,
काँटों पे चला दिया।

मेरे कमरे में अँधेरा रहने नहीं देता,
और तेरा ग़म मुझे कभी तनहा रहने नहीं देता।
ये तो मुझे निशानेबाज़ी आती थी,
वरना दुश्मन मुझे ज़िंदा रहने नहीं देता।

मैंने कहा था उनसे
एक चिराग जलाओ,
चिरागों के बदले उसने
मेरा घर जला दिया।

दुश्मन ने मुझे देखकर
खंजर उठा लिया,
मुझको तो मेरी माँ की
दुआ ने बचा लिया।

हसना सिखाया जिसने
उसने रुला दिया…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *