Posted in

Bewafa Keh Ke Bulaya to Bura Maan Gaye Song Lyrics – Golu Ojha | दर्द भरा शायरी सांग

Bewafa Keh Ke Bulaya to Bura Maan Gaye Song Lyrics पढ़िए गोलू ओझा द्वारा गाया गया दर्द भरा गीत “तेरा ग़म अगर मोहब्बत पर हावी न होता” के पूरे लिरिक्स हिंदी में। इसमें मोहब्बत, बेवफाई और अकेलेपन की गहराई को शायरी के रूप में खूबसूरती से बयां किया गया है।

Bewafa keh ke Bulaya to Bura Maan gaye Song Lyrics

Singer: Golu Ojha

तेरा ग़म अगर मोहब्बत पर हावी न होता
तो खुदा की क़सम…
तेरा आशिक शराबी न होता।

आइना सामने आया तो बुरा मान गए…

बेवफ़ा कह के बुलाया तो बुरा मान गए… (×2)

उनकी हर रात गुजरती थी दिवाली की तरह,
हमने एक दीप जलाया तो…
बुरा मान गए। (×2)

आइना सामने आया तो
बुरा मान गए,
बेवफ़ा कह के बुलाया तो
बुरा मान गए। (×2)

उनकी हर रात गुजरती थी…
हमने एक जाम उठाया तो,
बुरा मान गए। (×2)

मेरी रुस्वाइयों का उनको कोई ग़म न हुआ…

ख़ुद पे इल्ज़ाम जो आया तो बुरा मान गए…

बेवफ़ा कह के बुलाया तो
बुरा मान गए। (×2)

आइना सामने आया तो
बुरा मान गए,
बेवफ़ा कह के बुलाया तो
बुरा मान गए। (×2)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *