Posted in

Hindi Painful Shayari | Sad Quotes & Love Breakup Status in Hindi

www.mahistatus.com
Hindi Painful Shayari | Sad Quotes & Love Breakup Status in Hindi

Hindi Painful Shayari पढ़िए 20 सबसे दर्द भरी Hindi Painful Shayari जो आपके टूटे दिल की आवाज़ हैं। One-sided love, breakup, और emotional हालात को बयान करती ये शायरी दिल को छू जाएंगी।

जब जज़्बात बेकाबू हो जाएं, तो लफ़्ज़ शायरी बन जाते हैं

प्यार, जुदाई और तन्हाई – ये वो एहसास हैं जो हर किसी के दिल को कभी ना कभी छूते हैं। जब कोई हमारी बातों को नहीं समझता, तब शायरी ही है जो हमारे दर्द को आवाज़ देती है।
यहां हम आपके लिए लाए हैं 20 ऐसी Painful Shayari in Hindi, जो आपके जज़्बातों को बयां करेंगी – बिल्कुल सीधे दिल से।

20 Best Hindi Painful Shayari | दिल तोड़ देने वाली शायरी

  1. उनको डर है कि हम उनके लिए जान नहीं दे सकते,
    और मुझे खौफ़ है कि वो रोएंगे बहुत मुझे आज़माने के बाद।
  2. ज़ख्म वही है जो छुपा लिए जाएं,
    जो बता दिए जाएं, उन्हें तो तमाशा कहते हैं।
  3. सारा दिन इंतज़ार होता है कि आज रात उनसे बात होगी,
    और रात में उनका मेसेज आता है – आप सो जाओ, कल बात होगी।
  4. कभी-कभी हम ग़लत नहीं होते,
    बस वो शब्द नहीं होते जो हमें सही साबित कर सकें।
  5. मैं ये नहीं जानता कि मैं सही था या ग़लत,
    बस इतना जानता हूं कि मेरी नीयत साफ़ थी।
  6. लोगों को खोने से मत डरो,
    डरो इस बात से कि कहीं लोगों का दिल रखते-रखते
    तुम खुद को ना खो बैठो।
  7. ये जो हालात हैं, एक रोज़ सुधर जाएंगे,
    पर कई लोग मेरे दिल से उतर जाएंगे।
  8. एक दिन शिकायत तुम्हें वक्त और ज़माने से नहीं,
    ख़ुद से होगी कि ज़िंदगी सामने थी
    और तुम दुनिया में उलझे रहे।
  9. मरके मिट्टी में मिलूंगा, ख़ाक हो जाऊंगा मैं,
    फिर खिलूंगा शाख पर, आबाद हो जाऊंगा मैं,
    बार-बार मैं आऊंगा तेरी नज़र के सामने,
    और फिर एक रोज़ तेरी याद हो जाऊंगा मैं।
  10. बहुत उदास है कोई तेरे चुप हो जाने से,
    हो सके तो बात कर किसी बहाने से,
    तू लाख ख़फा सही, मगर ये तो देख,
    कोई टूट चुका है तेरे रूठ जाने से।
  11. हासिल करना तो बहुत दूर की बात है,
    अब तो तुझे देखने को भी दिल नहीं करता।
  12. वो आएगी नहीं,
    मगर मैं फिर भी इंतज़ार करता हूं,
    एकतरफा ही सही,
    मगर मैं सच्चा प्यार करता हूं।
  13. प्यार किया था हमने दिल से,
    उसने खेला हमारे जज़्बातों से,
    हम रोते रहे तन्हाई में,
    और वो हंसती रही अपनी महफिल में।
  14. जिन्हें निभाना आता है,
    वो रिश्ता कभी तोड़ते नहीं,
    और जिन्हें तोड़ना होता है,
    उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता निभाने से।
  15. एक वक़्त था जब तू हर बात में था,
    अब हर बात में तेरी कमी खलती है।
  16. मोहब्बत अधूरी रह जाए तो अच्छा है,
    कम से कम कोई छोड़ने वाला तो नहीं बनता।
  17. तू बेवफ़ा नहीं थी,
    बस मुझसे वफ़ा करना नहीं आया तुझे।
  18. जिन्हें हम सबसे ज़्यादा चाहते हैं,
    अक्सर वही सबसे बड़ा दर्द देते हैं।
  19. तेरा ख्याल भी अब दर्द देता है,
    कभी जो सुकून हुआ करता था।
  20. तू हँसती रही लोगों के लिए,
    और मैं रोता रहा तेरे लिए।

हर किसी की ज़िंदगी में ऐसा एक पल जरूर आता है, जब दर्द ही उसकी पहचान बन जाता है। उस वक़्त ये शायरी ही हैं जो हमें सहारा देती हैं। आप इन Shayari को अपने WhatsApp, Facebook, Instagram पर स्टेटस बना सकते हैं या किसी टूटे दिल तक पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *