Best Sad Shayari in Hindi 2025 तक की सबसे बेहतरीन Sad Shayari पढ़ें — दर्द भरी शायरी, हार्टब्रेक स्टेटस, ब्रेकअप कोट्स और अकेलेपन की आवाज़, हिंदी में।
जब लफ्ज़ बनते हैं दर्द की आवाज़ — Sad Shayari in Hindi
ज़िंदगी में हर कोई किसी न किसी मोड़ पर टूटता है। उन लम्हों में दिल से निकले जज़्बात जब अल्फ़ाज़ बनते हैं, तो वो Sad Shayari कहलाती है। ये आर्टिकल उन्हीं टूटे दिलों की आवाज़ है।
Top Sad Shayari in Hindi (2022 – 2025)
1.
हमसे ज़रा सी ख़ता क्या हुई,
आपने तो एक ही पल में हमें बेगाना कर दिया।
2.
हमारी नज़रों को वही पसंद क्यों होता है,
जो हमारे क़िस्मत में ही नहीं लिखा होता है।
3.
किसी झगड़े की ज़मीन से लगते हो तुम,
एक इंच भी छोड़ने का मन नहीं करता।
4.
बहुत दिनों के बाद पत्थर की बनी हूँ मैं,
मैं जीना चाहती हूँ यारों, मुझे मोम न करो।
5.
फ़र्क उनको पड़ता है जिनके पास कोई एक होता है,
जिनके पास हज़ारों हों, उनको एक के जाने से कोई फ़र्क नहीं पड़ता।
6.
किसी को प्यार करो तो इतना करो,
कि बयान करने से पहले उसे भी तुमसे प्यार हो जाए।
7.
किसी से बात करने से
उससे मोहब्बत हो या ना हो,
लेकिन उसकी आदत ज़रूर हो जाती है।
Best Heart Touching Sad Shayari 2025
8.
ख़ुशी से ज़्यादा तन्हाई सिखा दी तूने,
मोहब्बत में ये कैसी सजा दी तूने?
9.
जिसे सबसे ज़्यादा चाहा,
उसी ने सबसे ज़्यादा रुलाया।
10.
वो मुस्कान जो सबको दिखाते हैं,
उसके पीछे हम रोते भी हैं, छुपाते भी हैं।
11.
अब कोई शिकवा नहीं तुझसे,
तू जो भी कर, बस दूर रह।
12.
दिल टूटे तो आवाज़ नहीं आती,
हर मुस्कान के पीछे एक दास्तां छुपी होती है।
13.
आँखों में नींद नहीं और दिल में सुकून नहीं,
तू ही बता, ये इश्क़ है या सज़ा?
14.
अब लोग कहते हैं तू बदल गया है,
कोई ये नहीं पूछता, तू टूटा कितना है।
15.
नाराज़गी भी तुझसे ही थी और मोहब्बत भी,
अब तन्हा रहना ही ठीक लगता है।
Sad Shayari Quotes for WhatsApp, Facebook & Instagram
- “दिल टूटने की आवाज़ नहीं होती, बस महसूस होती है।”
- “तेरे जाने के बाद सब अधूरा सा लगता है।”
- “हम वो हैं जो मुस्कराते हैं दर्द में भी।”
- “हर किसी की तन्हाई एक कहानी कहती है।”