Dard Bhari Shayari in Hindi पढ़िए 2025 की सबसे दिल छू लेने वाली दर्द भरी शायरी। टूटे दिल वालों के लिए Sad Shayari, Bewafa Shayari और Emotional Lines हिंदी में।
सबसे दर्द भरी शायरियाँ | Sad Shayari Hindi 2025
1.
अब मैंने कहना छोड़ दिया
कि बात करो,
जब मेरे रोने से फर्क नहीं पड़ा,
तो मेरे होने से क्या फर्क पड़ेगा।
2.
फ़िक्र भी नहीं है उसे
मैं कुछ कर गया तो,
किसी का क्या जाएगा
अगर मैं मर गया तो।
3.
मैं तुमसे हमेशा पूछा करता था —
कोई प्रॉब्लम है क्या?
पर बाद में पता चला,
तेरे लिए सबसे बड़ी प्रॉब्लम तो मैं ही था।
4.
तूने ही सिखाया झूठ बोलना,
जब हर बार तुझे सच समझा मैंने।
5.
खुद का दर्द
खुद से ज़्यादा
कोई नहीं समझ सकता।
6.
होकर किसी और की
तू मुझे खुश रहने का ज्ञान न दे,
अपने आशिक़ का ध्यान रख
हमारे ऊपर एहसान न दे।
7.
जब मेरा दिल रोया था,
तब वो चैन से सोया था।
8.
बुरे हम आज भी नहीं हैं,
बस अब तुम्हें अच्छे नहीं लगते।
Sad Quotes in Hindi
9.
मुझे छोड़ कर वो बहुत खुश है,
और मैं अब खुद से भी नाराज़ हूँ।
10.
तेरे बाद किसी को चाहने की हिम्मत ना रही,
तेरा जाना मुझे अंदर से तोड़ गया।
11.
इश्क़ में हार कर भी
वो खुद को जीतता देखता है।
12.
अब तो तेरी यादें भी
मेरे दर्द का हिस्सा बन गई हैं।
13.
तू लौट भी आए तो अब
ख़ुशी नहीं होगी,
तेरे जाने के बाद
दिल मर चुका है।
14.
कभी जो हँसी थी अब वो
आँसुओं में बह गई,
तेरे झूठे प्यार ने
सच को भी जला दिया।
15.
जिसे छोड़ना नहीं था उसी ने
सबसे पहले छोड़ दिया।
16.
तू दूर गया तो क्या हुआ,
तेरी यादें आज भी सबसे करीब हैं।
17.
अब तो खामोश रहना ही ठीक है,
लोग समझते हैं हम खुश हैं।
18.
हमने सोचा था तू समझेगा,
पर तू तो हमेशा ग़लत समझ बैठा।
19.
जो दिल से गया
वो फिर ज़िन्दगी से भी चला गया।
20.
हर रात तेरी याद
दिल को बेवजह तोड़ देती है।