Posted in

Hindi Sad Heart Broken Shayari | दर्द भरी शायरी | 2025 Latest Status Shayari

Hindi Sad Heart Broken Shayari | दर्द भरी शायरी | 2025 Latest Status Shayari
Hindi Sad Heart Broken Shayari | दर्द भरी शायरी | 2025 Latest Status Shayari

Hindi Sad Heart Broken Shayari यहाँ पढ़ें दिल को छू लेने वाली हिंदी सैड शायरी, दर्द भरी हार्टब्रोकन शायरी और 2025 की सबसे लेटेस्ट स्टेटस शायरी। WhatsApp स्टेटस और Facebook Story के लिए परफेक्ट शायरी।

जब टूटता है दिल, शायरी बन जाती है ज़ुबान — Sad Heart Broken Shayari

कभी किसी की याद सताती है, कभी किसी की बातें रुला जाती हैं। जब एहसास अल्फ़ाज़ बन जाते हैं, तो वो दर्द भरी शायरी होती है। यहाँ पढ़ें 2025 की कुछ बेहतरीन दिल को छू लेने वाली शायरियाँ:

Best Sad Shayari in Hindi

1.
हमसे जरा सी खता क्या हुई,
आपने तो एक ही पल में हमें बेगाना कर दिया।


2.
जिसे सबसे ज्यादा चाहा,
उसी ने सबसे ज्यादा रुलाया।


3.
तेरे बाद अब किसी और से मोहब्बत नहीं होती,
तू वो अधूरी कहानी है जो खत्म होकर भी खत्म नहीं होती।


4.
मोहब्बत में वफ़ा की उम्मीद मत करना,
हर कोई अपनी ज़रूरत के हिसाब से साथ निभाता है।


5.
अब तो आँसू भी पूछते हैं,
क्या अब भी उसे याद करके रोना है?


6.
वो जो मेरा था, अब किसी और का है,
इसलिए अब हम भी चुप हैं, दर्द में डूबे हैं।


7.
ना पूछ मेरी पहचान क्या है,
टूटे दिल की एक जुबान क्या है।


Dard Bhari Shayari for WhatsApp & Facebook Status

8.
जिसे दिल से चाहा, उसी ने दिल तोड़ दिया,
अब ये दिल किसी लायक नहीं रहा।


9.
किस्मत में लिखा था तन्हा रहना,
तो हम मुस्कराना भी भूल गए।


10.
हर किसी के दिल में दर्द नहीं होता,
जो मुस्कराते हैं वो सब ठीक नहीं होते।


11.
कुछ रिश्ते दर्द दे जाते हैं,
कुछ बातें आँखें नम कर जाती हैं।


12.
काश वो समझ पाते मेरी चुप्पियों को,
हर बात लफ़्ज़ों में बयां नहीं होती।


📲 2020 Latest Status Shayari for Social Media

13.
टूटे हुए लोग क्या खाक मुस्कराएंगे,
जब दर्द ही उनकी रूह में बस जाए।


14.
अब किसी से मोहब्बत नहीं करनी,
क्योंकि अपना बनाकर लोग बदल जाते हैं।


15.
दिल जल गया लेकिन आवाज़ नहीं आई,
किसी ने बहुत खामोशी से हमें तोड़ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *