💔
Heart Touching Sad Shayari in Hindi : 20 बेहतरीन दिल छू लेने वाली Sad Shayari हिंदी में। यह शायरी कलेक्शन दर्द, मोहब्बत और जुदाई की भावनाओं को सुंदर अंदाज़ में बयां करता है।
❤️ Heart Touching Sad Shayari in Hindi
शायरी केवल शब्द नहीं होती, यह उन जज़्बातों की आवाज़ होती है, जिन्हें हम अक्सर बयां नहीं कर पाते। जब दिल टूटता है या कोई अपना साथ छोड़ जाता है, तब शायरी ही होती है जो हमारे दर्द को शब्दों में ढालती है।
इस लेख में हम आपके लिए लाए हैं 20 दिल को छू जाने वाली Sad Shayari in Hindi, जिन्हें आप व्हाट्सएप स्टेटस, इंस्टाग्राम कैप्शन, या अपने जज़्बात व्यक्त करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
💬 Top 20 Heart Touching Sad Shayari in Hindi
1.
नज़र ने नज़र से मुलाकात कर ली,
रहे दूर दोनों मगर बात कर ली।
Nazar ne nazar se mulakat kar li, rahe door dono magar baat kar li.
2.
ज़ख़्म देने का अंदाज़ कुछ ऐसा है,
ज़ख़्म दे के ही पूछते है के हाल कैसा है।
शिकायत क्या करे ऐ दुनिया वालो,
सारी दुनिया का अंदाज़ एक जैसा है।
3.
हमने जो छोड़ दी वो लत लगाई जाती है,
हमसे रहा करो दूर ये बात सिखाई जाती है।
मकान गिरता है बुनियाद की खराबी से,
किराएदारों पर तौमत लगाई जाती है।
4.
तूफान आ गया और किनारा दूर है,
यही सोच के मेरा दिल मजबूर है।
खुशियाँ तुमको मिले और ग़म हमको मिले,
ख़ुदा का फैसला हमको मंज़ूर है।
5.
तेरे सिवा किसी गैर को देखा नहीं कभी,
तुमको मैं भूल जाऊ ये सोचा नहीं कभी।
सदियों से सिर्फ मुझको तेरा इंतज़ार है,
मिलने के लिए आपसे दिल बेकरार है।
6.
वक़्त पड़ने पर अपने भी बदल जाते हैं,
और सूखे पेड़ों पर परिंदे भी नहीं आते हैं।
7.
जितने कम दाम में इंसान बिक जाते हैं यहाँ,
इतने कम दाम में खिलौने भी नहीं मिलते हैं।
8.
जब मोहब्बत की आँखों से आँसू गिरे,
लोगों ने मोती समझ कर चुरा लिए।
9.
आईना सामने आया तो बुरा मान गए,
बेवफ़ा कह कर बुलाया तो बुरा मान गए।
उनकी हर रात गुज़री दीवाली की तरह,
हमने एक दीप जलाया तो बुरा मान गए।
10.
न तुम बेवफ़ा हो ना हम बेवफ़ा हैं,
मगर क्या करें अपनी राहें जुदा हैं।
11.
चाँदनी रात में बरसात बुरी लगती है,
दर्द सीने में हो तो हर बात बुरी लगती है।
इस रंग भरी दुनिया में संभल कर चलना यारो,
कभी-कभी सारी दुनिया को औरत बिगाड़ देती है।
12.
ग़ैरों से गिला क्या करें जब अपने बदल गए,
आईना वही है मगर चेहरे बदल गए।
13.
तेरा ग़म अगर मोहब्बत पर हावी न होता,
ख़ुदा की क़सम तेरा आशिक शराबी न होता।
14.
अच्छा किया जो आपने धोखा दिया मुझे,
और उम्र भर के वास्ते चौका दिया मुझे।
15.
जिनको संवारने में मेरी उम्र बीत गई,
आज वो संवर गया है तो उलझा दिया मुझे।
16.
ज़िंदगी के तरीके सिखाए जाते हैं,
अजी हसीन खुद नहीं बनते, बनाए जाते हैं।
वहाँ चिराग और यहाँ दिल जलाए जाते हैं।
17.
उस ज़ालिम ने प्यार जताकर,
ग़म के हवाले छोड़ दिया।
मेरी वफ़ा की कदर न जानी,
और मेरा दिल तोड़ दिया।
18.
तुम्हारी हँसी के पीछे जो आँसू हैं,
वो सिर्फ़ एक सच्चा आशिक़ ही देख सकता है।
19.
लोग पूछते हैं कैसे जी रहे हो,
हमने भी मुस्कुरा कर कहा – सब ठीक है।
20.
दिल टूटा तो खुदा भी रो दिया होगा,
क्योंकि उसका बनाया खिलौना ही टूट गया।
📌 Shayari Status के उपयोग
आप इन शायरी को यहाँ इस्तेमाल कर सकते हैं:
- 💬 WhatsApp Status
- 📷 Instagram Reels Caption
- 🎭 Facebook Sad Posts
- 💌 Love Letters या Messages
Read This Also
- 2025 की सबसे बेस्ट Bewafa Shayari Collection
- Two Line Shayari for WhatsApp Status
- Hindi Sad Shayari Images Download करें