Two Line Sad Shayari in Hindi 2025 की सबसे बेहतरीन दो लाइन वाली सैड शायरी। दर्द, मोहब्बत और जुदाई से भरी 2 लाइन शायरी जो आपके जज़्बात बयान करेगी।
शब्द कम हों, लेकिन असर गहरा हो, यही होती है दो लाइन की शायरी की खूबी।
इस लेख में पढ़िए दर्द, मोहब्बत, जुदाई, बेवफाई से जुड़ी वो दो लाइनें जो आपके दिल की बात कहेंगी।
Short and Heart Touching Two Line Shayari in Hindi (2025)
1.
आज दिल के अंदर से एक आवाज़ आ रही है,
कि वो मुझे छोड़ किसी और को अपना बना रही है।
2.
सफ़र-ए-मोहब्बत अब ख़त्म ही समझिए साहब,
उनके रवैये से जुदाई की महक आने लगी है।
3.
वाकिफ़ हैं हम इस दुनिया के रिवाज़ों से,
जब दिल भर जाता है तो हर कोई भुला देता है।
4.
बहुत खास हो तुम ये एहसास दिलाते-दिलाते,
हम ही एक दिन गैर हो गए।
5.
वो जो कभी हर बात पे खफा हो जाते थे,
आज बिना बात के चुप रहते हैं।
6.
उसने कहा भूल जाओ मुझे,
हमने भी कह दिया — कौन?
7.
दर्द तो तब हुआ जब
हमें देखने वाला अब देख कर भी अनदेखा करता है।
8.
तेरे बाद अब कोई अच्छा नहीं लगता,
तेरे जैसा फिर कोई मिला ही नहीं।
9.
जिसे जितना चाहा,
उसने उतना ही नजरअंदाज किया।
10.
बात वक़्त की नहीं थी,
वो तो बस बहाना था छोड़ जाने का।
11.
अब हम भी बदल गए हैं,
तेरे बिना जीना सीख लिया है।
12.
दिखावे की मोहब्बत से दूर रहते हैं हम,
प्यार वही करते हैं जो दिल से निभाते हैं।
13.
कभी जो दर्द दिया था तूने,
वही आज मेरा सबसे बड़ा सबक है।
14.
इश्क़ की कीमत अब कौन समझे,
यहाँ लोग टाइम पास को भी प्यार कहते हैं।
15.
जो लोग वादा करके भूल जाते हैं,
वो दरअसल वादा नहीं करते, बहाना बनाते हैं।
16.
अब किसी की चाहत पर यकीन नहीं होता,
क्योंकि जिसे भी चाहा, उसी ने तोड़ा।
17.
कुछ लोग यादों में जिंदा रहते हैं,
चाहे वो ज़िंदगी में ना रहें।
One thought on “Two Line Sad Shayari in Hindi 2025 | 20+ Best 2 Line Shayari Collection”