Sad Love Shayari
अकेले चलना सीख लो
जरूरी नहीं है जो
आज आपके साथ है
वो कल भी आपके साथ चलेगा ||
Sad Shayari Images |
******
उम्मीदे छोड़ी है तुमसे
मुहबत्त नहीं
Sad Images with shayari
******
कैसे कह दूँ बदले में कुछ नहीं मिला
सबक़ कोई छोटी चीज़ तो नहीं है
Love Images , Sad Images , Cute Images
******
उनकी बेरुखी का गम नहीं होता
दिल बहलाने के बहाने रखते है
******
पलकों के किनारे हमने भिगोये नहीं
वो समझते है हम रोये नहीं
वो पूछते है तुम ख्वाबो में किसे याद करते हो
हम उन्हें कैसे बताये हम बरसो से सोये नहीं
******
मैंने अपना गम आसमान को क्या सुनाया
शहर के लोगो ने बारिश का मज़ा ले लिया
******
तुम Care करना छोड़ दो
लोग तुम्हे Hurt करना छोड़ देंगे
Attitude Quotes , Breakup Quotes
******
अगर निभाने की चाहत दोनों तरफ से हो
तो कोई भी रिश्ता कभी ख़त्म नहीं होता
******
कुछ दिनों से उनको भी हमारी आदत हो गई है
शायद शरारत करते करते उन्हें भी मोहबत्त हो गई है
******
जिंदगी का सबसे बुरा लम्हा वो है
जब कोई अपना आपको इतने दुःख दे
कि आँखें भर जाये
और फिर वही पूछे क्या हुआ…?
और आपको मुस्कुरा कर कहना पड़े
कुछ नहीं
******
अगर तुम्हे पा लेते तो किस्सा
इसी जन्म में ख़त्म हो जाता ….!!
तुम्हे खोया है तो यक़ीनन
कहानी लम्बी चलेगी …..!!
Bewafa quotes , Funny images , Love text
******
SAD शायरी हिंदी में
तू मेरे बिना भी खुश है
तो शिकायत कैसी। …!!
अब मैं तुझे खुश भी न देखु
तो मोहबत्त कैसी …!!!
******
सुनो..!! मुस्कुरा देते हो मेरी
हर बात पर …!!!
सुनते भी हो या इश्क़ हो
गया है …!!!!
******
मेरा यकीन मत करना
मैं खुद को भी धोखे में रखता हू
******
बिलकुल तुम्हारे जैसी है
पुछा करो हमसे भी कि तबियत कैसी है
******
जला के दिल अपना रौशन
कर दूंगा तेरा घर …!!
बस तू इतना बता दे तेरे
काबिल नहीं हैं हम….!
True Love images , dosti shayari
******
एक पल में यूं बदल गई उसकी चाहत
मेरी रूह को भी नहीं हुई हल्की से आहट
******
शिकायत तो खुद से है
तुझसे तो आज भी इश्क़ है
******
जिंदगी की दौड़ में तजुर्बा कच्चा रह गया ..!!!
हमने न सीखा फ़रेब दिल बच्चा रह गया .!!!
******
रात गहरी थी डर भी सकते थे
हम जो कहते थे कर भी सकते थे
तुम जो बिछड़े तो ये भी न सोचा
कि हम तो पागल थे मर भी सकते थे
******
Read More :-
Sad Shayari
Dil Shayari
Love Status
Sad Status